चना-नमक को लेकर भाजपा फैला रही अफवाह : भूपेश बघेल
रायपुर, 21 अप्रैल (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी हर समय की तरह इस समय भी अफवाह फैलाने का काम कर रही है और चना और नमक के मामले में खासकर, आदिवासी क्षेत्रों में या गरीब तबके में इस तरह से अफवाह फैला रहे हैं कि नमक, चना और बंद कर दिया गया। जबकि यह सफेद झूठ है, इस अफवाह में आने की आवश्यता नहीं है, हम अच्छी क्वालिटी का चना और नमक आम उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएंगे। ज्ञात हो कि इस समय यह चर्चा जोरों पर हैं कि चना और नमक की योजना बंद कर दी गई है। इस भ्रम को दूर करने के लिए राज्य के मुखिया ने आज एक वीडियो मैसेज जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस बार का खंडन किया है कि चना और नमक की योजना को बंद कर दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा केवल और केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है, जबकि सच्चाई इससे कोसों दूर है। राज्य सरकार अब और भी अच्छी क्वालिटी का चना और नमक उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगी।