केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो बीएसपी में होगा वेज रिवीजन
भिलाई, 21 अप्रैल (आरएनएस)। दुर्ग लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैकुंठधाम परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अपने सीमित दिनों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया और वादा निभाने की बात कही। उन्होंने यह आश्वस्त किया कि अगर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों-अधिकारियों का वेज रिवीजन करने के साथ-साथ ठेका श्रमिकों को भी नियमानुसार उचित मजदूरी दी जाएगी। उनका शोषण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में हर गरीब के खाते में 15 लाख रु.भुगतान किए जाने के कथन को मात्र सब्जबाग दिखाने वाला निरुपित किया और कहा कि कांग्रेस अति गरीब के खाते में प्रतिमाह 6 हजार अर्थात प्रति वर्ष 72 हजार रु.की राशि डालने संकल्पित है। उन्होंने मोदी को बहुरुपिया बताते हुए कहा कि वे अलग-अलग प्रान्तों में अलग-अलग भूमिकाओं में न•ार आते हैं। गुजरात में चायवाला, उत्तरप्रदेश के बनारस में गंगा का बेटा, गोवा में फकीर, छत्तीसगढ़ में आते हैं तो साहू और उसके बाद चौकीदार हो जाते हैं। देश की जनता जानती है कि मोदी चौकीदारी किसकी करते हैं। उन्होंने कहा कि सवाल पूछने वालों को मोदी जेल का रास्ता दिखाते हैं, लेकिन उनसे डरने की बात नहीं है। हम सवाल जरुर करेंगे कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम कब होंगे, स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें कब लागू होंगी और अच्छे दिन कब आएंगे? उन्होंने कांग्रेस सरकार के काम काज के बूते प्रदेश से भी 11 सीटों में से पूरे कांग्रेस के 11 सांसद चुनकर दिल्ली भेजने की अपील की।