विशाखापटनम के डाक्टरों ने किया 400 मरीजों का उपचार

जगदलपुर, 21 अप्रैल (आरएनएस)। अपोलो अस्पताल विशाखापट्नम एवं वी चेंबर जगदलपुर ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर वी चैम्बर्स कुम्हारपारा में किया। शिविर में हड्डी, जोड़ो के दर्द, पेट की समस्याओं, हृदय एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए परामर्श अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया। 6 घंटे तक चले इस शिविर में 400 मरीजों की जांच की गई।

इसमें सबसे अधिक मरीज लीवर और बीपी के मिले। मरीजों का उपचार कर रहे गेस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ श्रीनिवास निस्ताला ने कहा कि जगदलपुर में पेट से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए कोई माकूल व्यवस्था नहीं है। शिविर में पेट की बीमारियों के कई मरीज लीवर से जुड़ी बीमारियों से पीडि़त पाए गए। उन्होंने लोगों को दवा देकर समझाइश दी कि वे हमेशा समय पर व सादा खाना खाएं और परिश्रम करें। निस्ताला ने कहा कि जिस तरह मोटे होने पर हमारे शरीर के बाकी हिस्सों पर चर्बी चढ़ जाती है, ठीक उसी तरह हमारे लीवर में भी चर्बी जमा होनी शुरू हो जाती है। ऐसी स्थिति में लीवर में एकत्रित फैट लीवर के नॉर्मल सेल्स को खत्म करना शुरू कर देता है। इस कारण मरीज हमेशा बीमार रहता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »