January 3, 2019
आरक्षक का हत्यारा नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर, 03 जनवरी (आरएनएस)। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी केशव कोसल, उनि गोपाल सतपथी, भोजकुमार गुप्ता, चेतन साहू की टीम ने आरक्षक सायबूराम के हत्या में शामिल माओवादी आरोपी कुडिय़म मारा को गिरफ्तार किया। 31 अगस्त के दरम्यानी रात थाना आवापल्ली के पदस्थ आरक्षक सायबूराम लेकाम का अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हत्या कर फेंक दिया था।