लोक सुराज अभियान में प्राप्त आवेदनों की आन लाइन एंट्री जल्द करें-कलेक्टर

कोरबा , 16 जनवरी (आरएनएस)। प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत 12 से 14 जनवरी तक आवेदन संकलन शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को दिए हैं। आवेदन संकलन शिविरों में आम जनता से प्राप्त आवेदनों की आनलाइन एंट्री के पश्चात उनके निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा हैं आवेदनों के निराकरण की जानकारी समाधान शिविरों में दी जायेगी। साथ ही इसे आन लाइन भी दर्ज की जायेगी। आवेदनों के निराकरण के लिए अधिकारियों को मार्गदर्शन दिए गए हैं। अभियान के प्रथम चरण में जिले के पांच विकासखंडो के अन्तर्गत कुल 79 हजार 299 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि प्राप्त आवेदनों में से 50 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पर किया जाना है। राशनकार्ड, पेंशन, आवास आदि सभी मांगों का निराकरण शासन के गाइड लाइन के अनुसार किया जायेगा। जिलाधीश ने कहा कि अधिकारी सकारात्मक सोंच एवं संवेदनशील होकर निराकरण की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि हितग्राही यदि पात्र है तो उसे शासन की योजना का लाभ अवश्य दिलायें। 12 मार्च से 31 मार्च के बीच लोक सुराज अभियान का तृतीय चरण प्रारंभ होगा। इस दौरान जिले में समाधान शिविर आयोजित किये जायेंगे। उक्त अवधि तक सभी आवेदनों पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि यह प्रत्येक अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि वे अपने विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जानकारी लें और उसमें आनलाइन एंट्री हुई है या नहीं उसका परीक्षण करें। सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मजदुरी भुगतान के संबंध में प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित करें। राशन कार्ड में नाम जोडऩ,े किसान किताब, नक्शा खसरा के आवेदनों का निराकरण समय पर हो। सीमांकन बंटवारा आय जाति निवास के प्रमाण पत्रों का निरारण शीघ्र होना चाहिए। अस्थाई जाति प्रमाण पत्रों का निराकरण तहसीलदार द्वारा किया जायेगा। जिलाधीश ने हेण्डपंप मरम्मत व नए हेंण्डपंपों की मांग का निराकरण भी त्वरित गति से करने को कहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »