April 19, 2019
रजनीकांत ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लडऩे का किया ऐलान
चेन्नई ,19 अपै्रल (आरएनएस)। अभिनेता-राजनेता रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु विधानसभा का अगला चुनाव निश्चित रूप से लड़ेगी। रजनीकांत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह विधानसभा चुनाव में अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में लगभग 72 प्रतिशत मतदान काफी अच्छा है। रजनीकांत ने इसके पहले घोषणा की थी कि जब भी राज्य विधानसभा चुनाव होंगे, उनकी पार्टी राज्य की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
००