दूसरे चरण में 95 सीटों पर 61 फीसदी मतदान

नई दिल्ली ,18 अपै्रल (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 12 राज्यों में 95 सीटों पर मतदान खत्म हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक कुल 61 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौर में कुल 1611 उम्मीदवार मैदान में थे। लोकसभा चुनाव के इस चरण में एक पूर्व प्रधानमंत्री और चार केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में हैं। भाजपा अपनी 27 सीटों को बचाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस 2014 में इन निर्वाचन क्षेत्रों में जीती गई 12 सीटों को बचाने के साथ अपना प्रदर्शन बेहतर करने की उम्मीद कर रही है।
दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के अलावा ओडिशा में 35 विधानसभा सीटों और तमिलनाडु में 18 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। तमिलनाडु में कुल 39 में से 38 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। हाल ही में द्रमुक के एक नेता के सहयोगी के पास से करोड़ों की नकदी बरामद होने के बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार को वेल्लोर लोकसभा सीट पर मतदान रद्द कर दिया था। तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक में लोकसभा की 14 सीटों, महाराष्ट्र में 10, उत्तर प्रदेश में आठ, असम, बिहार और ओडिशा में पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर में दो और मणिपुर व पुडुचेरी में एक-एक सीट पर मतदान हुआ।
कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट पर मतदान हुआ। यहां नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला फिर से निर्वाचित होने के लिए चुनाव मैदान में हैं। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के आसपास के तीन जिलों श्रीनगर, बडगाम और गंदेरबल में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान हिंसा की घटना हुई। राज्य के राजनंदगांव जिले में नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फोट किया जिसमें आईटीबीपी के एक जवान को मामूली चोटें आईं।
प. बंगाल में हिंसा
वहीं, पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं दर्ज की गईं। राज्य में लोकसभा की तीन सीटों पर दोपहर तीन बजे तक करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। अधिकारियों ने बताया कि न्यूज चौनल के एक रिपोर्टर और एक कैमरामैन से कथित तौर पर मारपीट की गई। वे लोग रायगंज निर्वाचन क्षेत्र के काटाफुलवाड़ी में मतदान की रिपोर्टिंग करने गए थे।
सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में मतदाताओं ने कथित तौर पर सड़क की नाकेबंदी कर दी और मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की गैर मौजूदगी की शिकायतें कीं। जिले के एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चोपड़ा में अपने ऊपर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किए जाने और बम फेंके जाने के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने इस सिलसिले में कम से कम तीन लोगों को हिरासत में लिया है। रायगंज से माकपा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि उनकी कार पर अज्ञात लोगों ने उस वक्त हमला किया जब वह उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में एक मतदान केंद्र पर गए थे।
बिहार में लोकसभा की पांच सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि, कुछ बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों और मतदान के बहिष्कार के चलते वोटिंग देर से शुरू हुई।अधिकारी ने बताया कि बांका में अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत एक मतदान केंद्र से चुनाव बहिष्कार की खबर आई। इसी क्षेत्र में दो मतदान केंद्रों पर शुरूआती घंटों में लोगों ने मतदान नहीं किया क्योंकि वे लोग कैथा गांव में एक किसान के मारे जाने का विरोध कर रहे थे। मतदान प्रक्रिया सुबह सवा दस बजे शुरू हुई।
महाराष्ट्र में लोकसभा की 10 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 46 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के नांदेड़ से 78 ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं। वहीं, उत्तर प्रदेश में आठ सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हुआ है। असम में पांच सीटों पर मतदान हुआ। अधिकारियों के मुताबिक कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें हैं, लेकिन मतदान कर्मियों ने इस समस्या को दूर कर दिया।
दूसरे चरण के कौन से हैं दिग्गज उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरण में से दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों के लिए के लिए मतदान में प्रमुख रूप से जद-एस के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, तीन पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण के अलावा जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट से नेशनल कांफ्रेंस के फारूख अब्दुला, केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंदगौडा, लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह, जुएल ओराम, पी. राधाकृष्णन के अलावा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी चुनावी जंग में हैं। जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्रियों में अन्बुमणि रामदोस, टीआर बालू, दयानिधि मारन, केएच मुनियप्पा, एम. वीरप्पा माईली, दीपा दासमुंशी की भी अग्नि परीक्षा होनी है। यही नहीं इस चुनावी जंग में राज्यसभा की द्रमुक सांसद द्रमुक की कनिमोझी तथा कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद के अलावा भुवनेश्वर कलिता के भाग्य का फैसला भी होना है। इनके अलावा सियासत के दिग्गजों में भाजपा की हेमामालिनी,डा. प्रीतम मुंडे और संतोष पांडेय, कांग्रेस के राज बब्बर व सुष्मिता देव, सपा के रामजी लाल सुमन, राजद के जयप्रकाश नारायण के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम जैसे नेता इस सियासी महासंग्राम में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
69 सीटों पर राजग की साख
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1 राज्यों की जिन 97 सीटों के लिए चुनाव होना है, उनमें सर्वाधिक 69 सीटों पर राजग का कब्जा है, जिसमें भाजपा 27, शिवसेना चार, अन्नाद्रमुक 36, जदयू व पीएमके एक-एक सीट पर काबिज है। इसके अलावा 12 सीट कांग्रेस, चार बीजद, दो-दो जद-एस, राजद व सीपीएम के पास हैं। जबकि टीएमसी, एनसीपी, पीडीपी, एआईएनआरसी और एआईयूडीएफ के पास एक-एक सीट है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »