आदर्श आचरण संहिता समाप्त होते ही होगी अवैध उत्खनन पर कार्रवाई : भूपेश
बलरामपुर, 17 अप्रैल (आरएनएस)। सरगुजा संसदीय क्षेत्र के तहत बलरामपुर में बुधवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में सरकार की नीति और वादा निभाने की बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं का जिक्र करते हुए अवैध उत्खनन पर चिन्ता जाहिर की। श्री बघेल ने आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचरण संहिता के पूरा होते ही इस पर कानूनी व्यवस्थाओं के तहत कार्य किया जाएगा। उन्होंने सीमित दिनों में सरकार के काम-काज और वादे के तहत किए गए कार्य तथा लिए जा रहे निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कांग्रेस की ओर जारी घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि विधानसभा की तरह लोकसभा में विजयश्री हासिल होने के वादे पूरे किए जाएंगे। उन्होंने सरगुजा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी खेलसाय सिंह को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया।