कांग्रेस के शासन में जनता का हित सर्वोपरि : भूपेश बघेल
अम्बिकापुर, 17 अप्रैल (आरएनएस)। सरगुजा क्षेत्र के बतौली गांव में हुई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार में आम जनता का हित ही सर्वोपरि है। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की जीत का श्रेय भी जनता को दिया और कहा कि सीमित दिनों में वादे पूरे करने की पहल कर दी। उन्होंने भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया और कहा कि जगह-जगह भाजपा के लोग चना और नमक नहीं मिलेगा, बंद हो गया जैसी अफवाहें फैला रहे हैं। भाजपा शासन में घटिया चना और गुणवत्ताविहीन नमक की सप्लाई की जाती रही है, जिसे हमारी सरकार आने पर बंद कर दिया गया है। जिस चना को जानवर खाना पसन्द नहीं करते उसे इंसानों को दिया जाना किसी पाप से कम नहीं है। श्री बघेल ने आश्वस्त किया कि लोगों को चावल, शक्कर, केरोसिन की तरह शीघ्र ही पौष्टिक चना और गुणवत्तायुक्त नमक दिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों का कर्जा माफ नहीं किए जाने वाले कथन को सरासर गलत बताया है।