मिकी मेमोरियल ट्रस्ट संदेह के घेरे में
रायपुर, 17 अप्रैल (आरएनएस)। मिकी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक साथ 18 वर्षों की आडिट रिपोर्ट की प्रस्तुति संदेह के घेरे में आ गई है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं पंजीयक सार्वजनिक न्यास से मिली खबर के अनुसार ट्रस्ट की ओर से दी जाने वाली तमाम जानका रियां न केवल अपर्याप्त है बल्कि विधि सम्मत भी नहीं है। पंजीयक कार्यालय की ओर से ट्रस्ट को चल-अचल सम्पतियों के क्रय-विक्रय, दान, वसीयत आदि के दस्तावेज एवं सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने की मांग की गई है। साथ ही ट्रस्ट के सम्बन्ध में आयकर रिटर्नस, स्टेटमेन्ट, आय-व्यय का संपूर्ण लेखा-जोखा, समस्त न्यासी (ट्रस्टी) एवं लोक न्यास से संबंधित समस्त व्यक्तियों के विवरण ब्यौरा, लेखा के साथ-साथ उनके आय-व्यय, चल-अचल सम्पत्ति के संपूर्ण दस्तावेज मांगे गए हैं। पंजीयक कार्यालय से जारी मांग पत्र के अनुसार मिकी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जानबूझकर लापरवाही पूर्वक जानकारियां दी गई है। जो विधि सम्मत नहीं है। ऐसी स्थिति में ट्रस्ट को नियम कानून के दायरे में रखकर काम करना होगा।