गरियाबंद में नक्सलियों की धमक, बैनर-पोस्टर के जरिए लोस चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान
गरियाबंद, 13 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों ने एक गांव में बैनर-पोस्टर के जरिए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। इस ऐलान के जरिए नक्सलियों ने एक प्रकार से यहां की जनता में दहशत फैलाने का काम किया है।
गरियाबंद जिले के ग्रामीण इलाकों के बाजार में नक्सलियों द्वारा बैनर-पोस्टर लगाए गए है, जिसमें उनके द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात लिखी गई है। नक्सलियों ने इस बैनर-पोस्टर के जरिए जनता से लोकसभा में वोट न करने को कहा है। नक्सली बैनर-पोस्टर को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि इधर पुलिस को जैसे ही इस बारे में सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचकर बैनर-पोस्टर को जब्त किया। नक्सलियों ने बैनर में लिखा हैं कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करिये हिन्दु फासीवाद को ध्वस्त कर संघर्ष को तेज करों। ये बैनर पोस्टर लगाने की जवाबदारी ओडिशा राज्य कमेटी भाकपा माओवदियों ने ली है।