कला, साहित्य और संस्कृति है बिलासपुर की पहचान – अमर अग्रवाल

बिलासपुर, 14 जनवरी (आरएनएस)। नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल व्यापार मेला में छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न सम्मान समारोह में शामिल हुये। इस अवसर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के साहित्य और संस्कृति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों और नागरिकों का सम्मान किया। अग्रवाल ने कहा कि कला,साहित्य और संस्कृति बिलासपुर की पहचान है। उन्होंने कहा जिनका भी सम्मान किया गया है वे सब बिलासपुर की पहचान हैं। बिलासपुर के लोग सांस्कृतिक क्षेत्र में काफी रूचि रखते हैं और काफी नाम कमाया है। यही वजह है कि बिलासपुर को संस्कारधानी भी कहा जाता है। यहां की जनता ने सदैव बिलासपुर का मान बढ़ाया है। मुझे गर्व है कि मैं ऐसे शहर का विधायक हूं जो प्रतिभाओं का धनी है। बिलासपुर की ऐसी सांस्कृतिक पहचान है कि जो भी बिलासपुर आता है यहीं का होकर रह जाता है। यहां के लोगों में स्नेह और प्रेम की भावना बहुत ज्यादा है। व्यापार मेले में आकर मुझे गौरव महसूस होता है क्योंकि ये मेला पूरे देश में अपनी पहचान बना चुका है। इस अवसर पर महापौर किशोर राय, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के अध्यक्ष डॉ विनय पाठक, हरीश केडिय़ा एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »