दिवंगत विधायक भीमा मंडावी को भाजपा की श्रद्धांजलि
रायपुर, 10 अप्रैल (आरएनएस)। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से एक मात्र भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सल हमले में असमय मृत्यु पर न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश में शोक व्याप्त है। भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर है, भाजपा कार्यकर्ता इस घटना के बाद से स्तब्ध हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अपने दिवंगत नेता भीमा मंडावी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन मंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, गौरीशंकर अग्रवाल, राजेश मूणत, श्याम बैस, नंदकुमार साहू, सुभाष राव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, केदारनाथ गुप्ता, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सुभाष तिवारी, सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद विधायक भीमा मंडावी और शहीद 4 जवानों को नमन किया।