April 9, 2019
11 को ही होगा बस्तर लोकसभा चुनाव-सुब्रत साहू
रायपुर, 09 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव की तारीख में बड़ी नक्सली घटना के बावजूद कोई बदलाव नहीं किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि चुनाव निर्धारित तारीख पर ही होगा।
ज्ञात हो कि बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 तारीख को होने वाले चुनाव के ठीक दो दिन पहले बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों ने बस्तर संभाग के एक मात्र भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर विस्फोट कर दिया, जिसमें भीमा मंडावी के अलावा 4 जवान भी शहीद हो गए। नक्सलियों ने पहले ही लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किया है। आज बड़ी घटना को अंजाम देकर नक्सलियों ने अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है।