दूसरे चरण चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी
रायपुर, 04 नवंबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलामनबी आजाद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मल्लिकार्जुन खडगे, छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, लोकसभा सांसद एवं एआईसीसी के पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम. वीरप्पा मोईली, पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, एआईसीसी संचार विभाग के अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला, पंजाब मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कु. शैलजा, एआईसीसी के पंजाब प्रभारी आशा कुमारी, एआईसीसी के विदेश मामलों के उपाध्यक्ष भूवनेश्वर कलिता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, यूपी पूर्व मंत्री प्रमोद तिवारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव, चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अरूण यादव, छत्तीसगढ़ सह-समन्वयक हरनाम सिंह, पूर्व विधायक महंत रामसुंदर दास, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरणदास, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुष्मिता देव, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष नितिन राउत, एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद, एआईसीसी प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी, एआईसीसी प्रवक्ता रागिनी नायक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम, कांग्रेस विधायक दल के उपनेता कवासी लखमा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव।