April 6, 2019
नववर्ष पर सर्व हिन्दू समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा
जगदलपुर, 06 अप्रैल (आरएनएस)। चैत्र शुक्ल प्रतिपद को सनातन परम्परा एवं मान्यतानुसार सृष्टि की उत्पत्ति ब्रम्हा जी के द्वारा की गई थी। जिसे हिन्दू पंचाग के अनुसार नूतन वर्ष के रूप में मनाया जाता है। खगोल शास्त्री एवं गणीतीय संगणना भी इसी दिन ग्रह नक्षत्रों की उत्पत्ति होना मानते है। सर्व हिन्दू समाज ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि पूरी सृष्टि का सृजन दिवस है चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर नव वर्ष हर्षोल्सास से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया है। जिसमे सभी समाज प्रमुखों के द्वारा लोककल्याणार्थ विशेष पूजा अनुष्ठान के पश्चात भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।