सेना के जवानों को मिलेगी अपडेटेड एके-203 एसाल्ट रायफलें
नई दिल्ली ,07 अपै्रल (आरएनएस)। भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में तैनात अपने जवानों को अपडेटेड एके-203 एसाल्ट रायफलों से लैस करने की योजना बना रही है। सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ अभियानों में लगे जवानों को ये रायफलें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत 93,000 कार्बाइनें खरीदने के लिए अलग निविदा जारी की जा रही है। हम आतंक विरोधी अभियानों में इस रायफल को परखना चाहते हैं। हम रायफल के आकार को कम करने के लिए इसका बट पूरी तरह हटा सकते हैं। तब इसे कपड़े में आसानी से छिपाकर आतंकियों से करीबी मुठभेड़ों में इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें कि एके-203 एसाल्ट रायफल एके-47 राइफलों का सबसे उन्नत संस्करण है। उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्थापित कंपनी में ऑर्डिनेंस फेक्टरी बोर्ड और रूस के संयुक्त उपक्रम के तहत इसके परिष्कृत संस्करण का निर्माण होगा। इस फैक्टरी में हर साल 75 हजार एके-203 राइफलें बनाई जाएंगी। नई असॉल्ट राइफल भी एके-47 की तरह ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक दोनों सिस्टमों से लैस होगी।
००