दिल्ली में कांग्रेस-आप का गठबंधन लगभग तय
नईदिल्ली,06 अपै्रल (आरएनएस)। लंबे समय से चल रही हां और ना के बीच आखिरकार दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है.सीटों का बंटवारा भी हो गया है. कांग्रेस और आप दोनों ही पार्टियां 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि एक सीट पर दोनों पार्टियां सहमति से अपना उम्मीदवार उतारेंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर आज अहम बैठक बुलाई थी. बैठक में राहुल गांधी ने पूछा कि गठबंधन के बिना कांग्रेस कितनी सीटें जीत सकती है? जिस पर पीसी चाको ने कहा सभी सीटों पर जीतने के संभावना है. क्योंकि वोट बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ डलेगा. जिसके बाद राहुल गांधी ने गठबंधन को लेकर सकारात्मक संकेत दिए.
कांग्रेस के दो बड़े नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल, दिल्ली हरियाणा और पंजाब में आप के साथ गठबंधन को लेकर संपर्क में हैं. 11 अप्रैल को सीईसी की बैठक है जिसके पहले गठबंधन पर ऐलान संभव है.
गौरतलब है कि दिल्ली और हरियाणा में 12 मई को मतदान होना है, ऐसे में दोनों ही राज्यों में आप और कांग्रेस में गठबंधन हो तो राजनीति नजरिये से भी कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी.
००