April 4, 2019
नक्सली हमले में बीएसएफ के एएसआई समेत 4 जवान शहीद
कांकेर, 04 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में बीएसएफ के एएसआई पी रामकृष्णन सहित 4 जवान शहीद हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रतापपुर थाने से बीएसएफ एवं डीएफ का संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम मोहला के समीप घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।
कांकेर एसपी केएल धु्रव ने 4 जवानों के शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में गश्त सर्चिंग बढ़ा दी गयी है और हमलावर नक्सलियों की तलाश में पुलिस पार्टियां रवाना की गयी हैं।