अमित शाह-रमन सिंह की उपस्थिति में ओपी चौधरी ने थामा भाजपा का दामन

रायपुर, 28 अगस्त (आरएनएस)। रायपुर के पूर्व कलेक्टर और आईएएस अफसर ओपी चौधरी ने आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया है।
आईएएस रहते हुए जांजगीर-चांपा जिले का कायाकल्प करने और बस्तर क्षेत्र में विकास की एक नई गाथा लिखने वाले युवा कलेक्टर ओपी चौधरी के इस्तीफे के बाद ही यह अटकलें तेज हो गई थी कि वे राजनीति में आने वाले हैं। सूत्रों की माने तो भाजपा में शामिल होने के पूर्व ही उनके लिए बकायदा स्थान भी तय कर लिया गया था। इधर ओपी चौधरी ने भी एक वीडियो जारी करते हुए राजनीति में आने का कारण भी स्पष्ट किया है। श्री चौधरी ने कहा कि बचपन से ही उन्होंने गरीबी देखी है, जिस तरह संघर्ष करते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और आईएएस बने, उनके मन में शुरू से ही यह संकल्प था कि वे जनसामान्य के लिए क्या बेहतर कर सकते हैं। जांजगीर-चांपा और अन्य जिलों के कलेक्टर रहते हुए उन्होंने ऐसे-ऐसे काम किए कि वे यूथ ऑनकॉन बन गए। अपने सरल-स्वभाव के कारण वे जहां भी कलेक्टर रहे, लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन उन्हें मिलता रहा। उन्होंने कहा कि कलेक्टरी समाप्त होने और मंत्रालय की नौकरी शुरू होने वाली थी, लिहाजा उन्होंने जो सपना देखा था, वह पूरा नहीं हो सकता था। इसलिए आमजनों की सेवा का उन्होंने जो सपना देखा था, उसे पूरा करने के उद्देश्य से ही उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया है। अब वे राजनीति के माध्यम से जनसेवा करने वाले हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह से कलेक्टर रहते हुए उन्हें लोगों का प्यार और समर्थन मिला, वो आगे भी जारी रहेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »