May 6, 2021
यातायात पुलिस ने किया पांच यात्री बसों पर चालानी कार्रवाई
जगदलपुर, 06 मई (आरएनएस)। लॉकडाउन में यात्री बस को चलाने की अनुमति सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की शर्तों पर दी गई है, लेकिन बस संचालको के द्वारा गाइड लाइन की अवहेलना की जा रही थी। यातायात पुलिस ने गाइड लाइन की अवहेलना करने पर पांच यात्री बसों पर चालानी कार्रवाई कर 13 हजार 600 रुपए का शुल्क वसूल किया गया।
यातायात प्रभारी कौशल देवांगन ने बताया कि केशलूर में यात्री बसों की चेकिंग की जा रही थी। बस में चेकिंग के दौरान यात्री सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं करते हुए पाए गए। यातायात पुलिस ने ऐसे पांच बसों पर सोशल डिस्टेन्स का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर 13 हजार 600 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है।