रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने राहुल को सौंपी राष्ट्रीय सुरक्षा पर रिपोर्ट
नयी दिल्ली ,31 मार्च (आरएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा के नेतृत्व में गठित विशेषज्ञों की समिति ने उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा तथा उनकी टीम ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की है और यह रिपोर्ट आज मुझे सौंप दी गयी है। इस रिपोर्ट पर पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर व्यापक स्तर पर विचार किया जाएगा। मैं उनको तथा उनकी टीम को इस प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही एक चित्र भी पोस्ट किया है जिसमें जनरल हुड्डा उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंप रहे हैं।
पार्टी ने कुछ समय पहले जनरल हुड्डा के नेतृत्व में इस समिति का गठन किया था। जनरल हुड्डा ने 2016 में सीमा पर जाकर किए गए सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी। सेवानिवृत्त होने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा पर रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा सौंपा था। इस रिपोर्ट की कुछ सिफारिशों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल किया जा सकता है।
००