March 30, 2019
तेज रफ्तार कार ने खड़ी कार को मारी ठोकर,मामला दर्ज
रायपुर,30मार्च (आरएनएस)। तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर खड़ी कार को ठोकर मार दिया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया। प्रार्थिया ने घटना की रिपोर्ट पण्डरी थाने में दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार सडडु विधान सभा रायपुर निवासी सूरेन्द्र श्रीवास्तव 39 वर्ष पिता महेश श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि लोधीपारा चौक के पास कार क्रमांक सीजी 04 एलवाय 3977 का चालक ने कार को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर अंनियत्रित होकर प्रार्थी का खड़ी कार को ठोकर मार दिया। जिसके चलते कार क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।