उड़ीसा से गांजा तस्करी करते 4 आरोपी गिरफ्तार ,26 किलो 7 सौ ग्राम गांजा बरामद
रायपुर,28 मार्च (आरएनएस)। सिविल लाईन व राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में गांजा के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 26 किलो 7 सौ 10 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपियों दो युवकों सहित एक लड़की को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जडमंब पोष्ट अंकाडेली थाना मदूकुंड जिला कोरापुर उड़ीसा निवासी धनूरजय मण्डी 35 वर्ष पिता भगवान मण्डी व रायपडा हरिजन साही पोष्ट गोडीहंजन थाना मधुकुंछ कोरापुर उडिसा निवासी बलराम हतल 25 वर्ष पिता लेखन हतल को पण्डरी झण्डा चौक के पास पैदल जाते समय शक के आधार पर जांंच के दौरान पि_ू बैग मे रखे12 किलो गांजा मिलने पर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पण्डरी श्याम प्लाजा के पास पैदल जा रहे मधु कृष्णानी 28 वर्ष पिता सेामनाथ व समय खीमु 27 वर्ष पिता विश्वनाथ खीमु को 14 किलो 7 सौ गांजा पाये जाने पर पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ा है। इसी तरह राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में सुभाष नगर न्यु राजेंद्रनगर रायपुर निवासी सोनु दीप 26 वर्ष पिता चंद्रहास दीप को आरके ब्रिज गार्डन के पास 10 ग्राम गांजा व चिलम पाये जाने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।