पश्चिम विधानसभा में स्टील टिफिन से भरा ट्रक पकड़ाया
रायपुर, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा इलाके में बीती रात कांग्रेसजनों की शिकायत पर एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। ट्रक की जांच-पड़ताल की गई तो इसमें 7858 नग स्टील टिफिन बरामद किया गया। पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस के प्रबल दावेदार विकास उपाध्याय ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए मंगाई गई वस्तु है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि विरोधी मतदाताओं को प्रभावित करने अभी से सभी तरह के हथकंडे अपना रही है।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रबल दावेदार विकास उपाध्याय ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भारी मात्रा में स्टील का टिफिन आ रहा है जिसे क्षेत्र में बांटे जाने की तैयारी है। इस पर उन्होंने कांग्रेस के साथियों के साथ संदिग्ध ट्रक की तलाश शुरू कर दी। इस बीच सूचना मिली कि हीरापुर में टिफिन से भरा ट्रक पहुंचा है। इस पर कांग्रेसजनों ने हीरापुर पहुंचकर ट्रक को रूकवाया और इसकी सूचना पुलिस और राज्य निर्वाचन आयोग को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उक्त ट्रक को जप्त कर लिया है साथ ही मामले की जांच करने पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है। बताया जाता है कि रात करीब 3 बजे यह ट्रक पकड़ा गया। कांग्रेसजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विरोधी अपनी संभावित हार से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।