March 28, 2019
हैदरभाटी राष्ट्रीय सर्वधर्म पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी व संगठन मंत्री बने
रायपुर, 28 मार्च (आरएनएस)। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय सर्वधर्म पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता पाठक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सामाजिक कार्यकर्ता एवं जननेता हैदरभाटी को राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी बनाया है। जारी विज्ञप्ति में उन्होंने 46 बिन्दुओं के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनके केबिनेट के मंत्रियों एवं सांसदों से जनहित के विभिन्न मुद्दों पर स्पष्ट जवाब मांगा है। उक्त बिन्दुओं पर लोकसभा चुनाव में आम मतदाताओं द्वारा मत दिये जाने के दौरान उन्होंने सोच समझकर मतदान करने की अपील आम जनता से की है।