March 27, 2019
मंत्री बनने के बाद भी सादा जीवन जीते हैं कवासी लखमा
सुकमा, 27 मार्च (आरएनएस)। अपने अलग अंदाज से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बस्तर के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। इसकी वजह यही है कि वो ठाठ-बाट से दूर आम लोगों की तरह रहना पसंद करते हैं। लोकसभा चुनाव के चलते लखमा बस्तर में डेरा जमाए हुए हैं। चुनावी सभाओं के बाद अपने गृह ग्राम सुकमा के नागारास लौटते ही वे खास से बेहद आम हो जाते हैं। बिना सुरक्षा के बाइक चलाकर वे लोगों से मुलाकात करने पहुंचते हैं। दोस्त, रिश्तेदार हो या फिर ग्रामीण वे अपनी सादगी पसंद तरीके से ही लोगों से मुलाकात करते हैं। अपने नेता के इस अंदाज के यहां लोग भी कायल हैं और उनकी प्रशंसा करने में कोई कमी नहीं करते।