कलेक्टर ने की विद्युत विभाग और पीएचई सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा

जांजगीर-चांपा, 11 जनवरी (आरएनएस)। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने आज विद्युत विभाग, पीएचई, आरईएस, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री मजरा-टोला योजना में 343 में से शेष बचे 149 मजरा-टोलों में आगामी फरवरी माह तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 343 में से 194 मजरा-टोलों मे विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष बचे मजरा-टोलों में कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत जाजंग, करनौद और पंतोरा में 33/11 केव्ही के विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना का कार्य मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रवाह योजना तथा आईपीडीएस योजना के तहत स्थापित होने वाले 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्रों को भी लक्ष्य के अनुरूप समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। सौभाग्य योजना पर चर्चा के दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पी.एल. सिदार ने बताया कि योजना में 16 हजार 143 कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य है और अभी तक 10 हजार 151 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने माईनर मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बसंतपुर, सलखन और बरभाठा सहित विभिन्न माईनरों में मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी हर माह प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »