दूसरे की जमीन को अपना बताकर लाखों की धोखाधड़ी
रायपुर, 06 दिसंबर(आरएनएस)। दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचने के लिये ईकरारनामा तैयार तैयार कर 35 लाख रुपये नगदी लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी के आदेश पर अपराध दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बाबी लूकस 46 वर्ष पिता एस.लूकन निवासी न्यू शांतिनगर सिविल लाईन ने 5 दिसंबर 2018 रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 16जुलाई 2012 से अब तक न्यायालय परिसर नोटरी कक्ष में सुनंद विश्वास उर्फ टीटू पिता सत्य विश्वास ज्योति निवासी राजातलाब सिविल लाईन एवं करूणा भट्टाचार्य उर्फ बापी पिता एस.के.भट्टाचार्य निवासी ढेबर स्टील सिटी कोतवाली ने ग्राम तर्रा प.ह.न 15 पाटन दुर्ग का खसरा नं. 494/2, 494/3, 494/4, 487/3 कुल 2.94 एकड भूमि को अपना बताकर प्रार्थी के पास बिक्री करने का सौदा कर ईकरारनामा तैयार कर 35 लाख रुपये लेने के बाद बेचने से इंकार कर धोखाधडी किया।