चैत्र नवरात्र मेले के लिए छग के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में तैयारियां शुरू
रायपुर, 26 मार्च (आरएनएस)। चैत्र नवरात्र मेले के लिए छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मंदिर के ट्रस्ट और जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।
नवरात्रि में प्रतिवर्षानुसार प्रदेश के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में राजनांदगांव के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी देवी और बिलासपुर जिले के रतनपुर में स्थित मां महामाया मंदिर सहित कई प्रसिद्ध मंदिरों में हजारों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ के कारण इन मंदिरों का परिसर मेला का रूप लेता है। ऐसे मेें यहां श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मंदिर की समितियों के साथ जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। गत दिवस राजनांदगांव जिला कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कलेक्टर परिसर में चैत्र नवरात्रि मेले की तैयारी के संबंध में बैठक भी की। बैठक में डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी मंदिर में 6 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्रि मेले में देवी दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों और नगर पालिका परिसर डोंगरगढ़ तथा मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।