March 23, 2019
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रंगों का त्यौहार होली
महासमुंद, 23 मार्च (आरएनएस)। बुधवार रात होलिका दहन के बाद गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ रंगों का त्यौहार होली मनाई गई। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कहीं से भी अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं मिला। दूसरे दिन पुलिस कंट्रोल रूम सहित कोतवाली में भी पुलिसकर्मियों ने होली खेली।