होली में कांग्रेस ने जमकर वसूला चुनावी चंदा- भाजपा
रायपुर, 23 मार्च (आरएनएस)। भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शराब बंदी के नारे से छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज हुई और अब उसी शराब से चुनावी चंदा इक_ा करने में लगी है। उन्होंने कहा कि हम लगातार तय कीमत से अधिक कीमत पर शराब बेचने का आरोप लगाते आए हैं और होली पर प्रिंट रेट से 150 रुपए से अधिक में शराब बेची गई। यह खबर अखबार में भी छपी है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हर माह प्रिंट रेट से 20 से 50 रुपए अधिक पर शराब बेच 180 से 200 करोड़ कमाने वाली कांग्रेस ने केवल होली में ही प्रिंट रेट से 150 रु. अधिक पर शराब बेची कई करोड़ कमा लिया, जो लोकसभा चुनावी चंदा कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने वादे से मुकर कर गई जिससे जनता खासकर माताएं-बहनें नाराज हैं। कांग्रेस सरकार अब शराब को और अधिक लोगों को बेच रही है, कोचियों के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचा रही है यह धोखा कांग्रेसी ताबूद में आखरी कील साबित होगा।