March 16, 2019
कंपनी के पायलटों ने खटखटाया मंत्रालय का दरवाजा
नई दिल्ली ,16 मार्च (आरएनएस)। नकदी संकट से जूझ रही कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों की यूनियन ने बकाया वेतन के भुगतान को लेकर श्रम मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया है।
संगठन ने केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार को पत्र लिखकर कहा है कि बकाया वेतन के कारण स्थिति तनावपूर्ण और निराशाजनक होती जा रही है।कंपनी आर्थिक दिक्कतों के कारण पिछले कुछ महीने से वेतन देने में देरी कर रही है। कंपनी ने कर्ज की किस्तें चुकाने में भी चूक की है। कंपनी के एक हजार से अधिक पायलटों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने यह पत्र छह मार्च को लिखा है। पत्र में संगठन ने कहा, ”हमारे सदस्यों के लिये स्थिति तनावपूर्ण और निराशाजनक होती जा रही है जो कि कॉकपिट में रहने वाले पायलटों के लिये ठीक नहीं है। इस संबंध में प्रबंधन से की गयी सारी अपील का कोई असर नहीं हुआ।
००