भाजपा नेताओं की अहम बैठक में हुआ घोषणापत्र पर मंथन
नई दिल्ली ,11 मार्च (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सियासी दलों में हलचल बढ़ गई है। भारतीय जनता पार्टी में आगे की रणनीति पर मंथन तेज हो गया है। घोषणापत्र को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जोर पकड़ चुका है। घोषणापत्र को लेकर सोमवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर भाजपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में निर्मला सीतारमण, हरदीप पुरी भी शामिल रहे।
इस बैठक में किसान नेता भी पहुंचे और अपनी बातें सामने रखीं। किसान नेताओं ने कहा कि हमारी सरकार से मांग थी कि एमएसपी रेट पर ही फसल खरीदी जाए, किसी किसान की जमीन नीलाम ना हो, किसान क्रेडिट कार्ड पर कैसे सुधार हो सकता है, इस पर ध्यान दिया जाए। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है। चुनाव कुल सात चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को सातों चरणों में मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी।
००