March 5, 2019
रमेश चंद यूएन कृषि संगठन प्रमुख के लिए नामित
नई दिल्ली ,05 मार्च (आरएनएस)। भारत ने नीति आयोग के सदस्य और कृषि अर्थशास्त्री रमेश चंद को संयुक्त राष्ट्र इकाई खाद्य एवं कृषि संगठन की अगुवाई के लिए नामित किया है।
खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि एफएओ सदस्य देशों की ओर से महानिदेशक पद के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम दिये गये हैं। एफएओ सम्मेलन के 22-29 जून, 2019 के बीच रोम में होने वाले 41वें सत्र में एजेंसी के शीर्ष पद के लिए चयन किया जाएगा। एफएओ के नये महानिदेशक का कार्यकाल चार साल का होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी। अंतिम तिथि तक भारत के अलावा कैमरून, चीन, फ्रांस और जॉर्जिया की सरकारों ने अपने उम्मीदवारों को नामित किये हैं।
००