December 4, 2018
छुट्टी मनाने गए दो युवकों की गोवा में हुई मौत
बिलासपुर, 04 दिसंबर (आरएनएस)। गोवा में छुट्टियों मनाने गये शहर के दो युवकों की गोवा में सड़क हादसे में मौत हो गई है। युवकों के परिजन गोवा के लिये रवाना हो गये हैं। इस घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार सकरी के नेचर सिटी निवासी करुणा कर पांडे और आनंद पांडे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गये हुये थे। जहंा युवकों ने गोवा घूमने के लिये किराये की बाइक लेकर घूमने निकल पड़े। जहां एक वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे दर्दनाक सड़क हादसे में दोनों युवकों को घायल अवस्था में गोवा के हास्पिटल ले जाया गया। जहंा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी सकरी पुलिस को मिली। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी। जहंा परिजन गोवा के लिये रवाना हो गये हैं। वहीं मिली जानकारी अनुसार युवकों का अंतिम दाह संस्कार गोवा में ही किया जा सकता है।
००