February 28, 2019
इस्पात मंत्री उत्कृष्टता के लिए आज 25वीं पीएम ट्रॉफी प्रदान करेंगे
नईदिल्ली,28 फरवरी (आरएनएस)। केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह 1 मार्च को नई दिल्ली में वर्ष 2016-17 के लिए एकीकृत इस्पात संयंत्रों के प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए 25वीं प्रधानमंत्री ट्रॉफी प्रदान करेंगे।
इस्पात मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ट्रॉफी, इस्पात मंत्री की ट्रॉफी और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देने की योजना बनाई है। प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए एकीकृत इस्पात संयंत्रों को पुरस्कार देने की योजना वर्ष 1992-93 में शुरू की गई थी। वर्ष 2016-17 इस लिहाज से आकलन का 25वां वर्ष था।
इन संयंत्रों के प्रदर्शन का आकलन जजों के एक पैनल द्वारा किया जाता है। जाने-माने तकनीकीविदों, प्रबंधन विशेषज्ञों, व्यापार यूनियन लीडरों, अर्थशास्त्रियों और लोहे एवं इस्पात के उपभोक्ताओं में से इस पैनल के सदस्य चयनित किये जाते हैं।(साभार-पीआईबी)
००