राजनाथ ने कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

नई दिल्ली ,19 फरवरी (आरएनएस)। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को देश और खासकर जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जहां पिछले हफ्ते भीषण आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
गृह मंत्रालय के अनुसार इस बैठक के दौरान गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा हालात के साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा की स्थिति की भी जानकारी दी गई। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन के अलावा अन्य अधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए उठाए जा रहे कदमों पर भी चर्चा हुई और सीमा पार से घुसपैठ को कैसे रोका जाए, इस पर भी विचार-विमर्श हुआ। अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुनिश्चित करें कि कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ हरसंभव कदम उठाए जाएं। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्से में रह रहे निर्दोष कश्मीरियों की रक्षा के भी निर्देश दिए। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पिछले बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के काफिले पर जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटको से भरे वाहन से हमला कर दिया जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। सेना के श्रीनगर के चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने मंगलवार को कहा कि जो भी बंदूक उठाएगा, वह मारा जाएगा। उन्होंने कश्मीर की माताओं से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को आत्मसमर्पण करने के लिए मनाएं। पुलवामा हमले के बाद सोमवार को जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इसमें आतंकवादी संगठन के दो शीर्ष कमांडर भी मारे गए थे
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »