February 27, 2019
प्रधानमंत्री आज शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान करेंगे
नईदिल्ली,27 फरवरी (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 28 फरवरी को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार समारोह में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री वर्ष 2016, 2017 और 2018 के लिए विजेताओं को शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान करेंगे। वे समारोह को संबोधित भी करेंगे।
विज्ञान और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के संस्थापक-निदेशक डॉ. शांति स्वरूप भटनागर के नाम पर इस पुरस्कार की स्थापना की गई है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है। (साभार-पीआईबी)
००