देश में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के पुल और रेल ब्रिजों पर सुरक्षा बल तैनात

नई दिल्ली ,27 फरवरी (आरएनएस)। भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव के चलते सीमा क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा देश के तमाम दूसरे बड़े शहरों में भी पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सचेत किया जा रहा है।
गृह मंत्रालय ने देश के सभी प्रमुख मार्गों पर बने पुलों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही रेलवे ब्रिजों पर भी अर्धसैनिक बलों की कंपनियां लगाई जा रही हैं। सभी हवाईअड्डों और एयरफोर्स स्टेशन और आर्मी कैंट की ओर जाने वाले मार्ग पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे जा रहे हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) और देश के दूसरे हिस्सों में हमला करने की नापाक कोशिश कर रहा है। सभी राज्यों को सचेत कर दिया गया है कि वह आत्मघाती हमलों को लेकर विशेष सावधानी बरतें। पाकिस्तान के आतंकी संगठन अब कश्मीर के अलावा दूसरे बड़े शहरों में कोई भी वारदात कर सकते हैं। साथ ही देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित पुलों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा रहा है। नदियों पर जो पुल बने हैं, वहां भी सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, हाईअलर्ट को देखते हुए पावर हाउस और डैम के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »