सुरक्षा समीक्षा बैठक की वजह से कार्यक्रम छोड़ गये पीएम मोदी
नई दिल्ली ,27 फरवरी (आरएनएस)। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को छोटा किया गया जब पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसीमा के उल्लंघन का प्रयास की खबर लगी और पीएम मोदी सीधे बैठक के लिए रवाना हो गये।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार की सुबह भारतीय वायु क्षेत्र का पाकिस्तान की तरफ से उल्लंघन किए जाने के बाद प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम को छोटा कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए आ गए। पीएम नरेन्द्र मोदी नेशनल यूथ फेस्टिवल 2019 कार्यक्रम में युवाओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारी ने उनके हात में पेपर का एक टुकड़ा थमाया, जिसके बाद प्रधानमंत्री फौरन रूक गए और लोगों को हाथ दिखाते हुए वहां से निकल गए। इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और आईबी के डायरेक्टर राजीव जैन समेत अन्य शीर्ष लोगों के साथ उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की। रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति को लेकर विस्तृत प्रजेंटेशन दिया गया और सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने सीमा सुरक्षा बल को भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाई अलर्ट रहने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद मंगलवार को भी तनावपूर्ण हालात रहे। पाक विमानों के भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश और बडग़ाम में भारतीय विमान के क्रैश होने की खबरों के बीच दिल्ली में सुरक्षा स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण बैठकें हुईं। गृह मंत्रालय की महत्वपूर्ण बैठक में एनएसए अजित डोभाल शामिल हुए। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सैन्य प्रमुखों के साथ बैठक की।
००