अंतर पॉलिटेक्रिक खेल स्पर्धा में जगदलपुर के खिलाडिय़ों का रहा दबदबा
जगदलपुर, 22 फरवरी (आरएनएस)। धरमपुरा के क्रीड़ा परिसर में चल रही अंतर पॉलिटेक्निक खेल स्पर्धा में जगदलपुर कन्या पॉलीटेक्निक ने अपना दबदबा कायम रखा है। अधिकांश स्पर्धाओं में जगदलपुर की छात्राओं ने ही जीत हासिल की है। खेलों के साथ ही सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भी जगदलपुर की छात्राएं सभी को पीछे छोड़ते हुए आगे चल रही हैं।
बालिका वर्ग में जगदलपुर की हेमेश्वरी प्रथम, बस्तर की सुनीता द्वितीय रहीं। कबड्डी बालक में दंतेवाड़ा विजेता और सुकमा उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में जगदलपुर विजेता, दंतेवाड़ा उपविजेता रहा। खो-खो बालक में नारायणपुर विजेता, दंतेवाड़ा उपविजेता बना। बालिका वर्ग में कोंडागांव विजेता, जगदलपुर उपविजेता रहा। शतरंज में नारायणपुर के आयुष विजेता, कोंडागांव के मनसुख उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में दंतेवाड़ा की श्यामा विजेता, जगदलपुर की शगुफ्ता उपविजेता रहीं। बास्केट बॉल बालक में दंतेवाड़ा विजेता, बालिका वर्ग में जगदलपुर विजेता, कोंडागांव उपविजेता रही। वॉलीबॉल बालक में दंतेवाड़ा विजेता और कांकेर उपविजेता बना। बालिका वर्ग में जगदलपुर विजेता, कोंडागांव उपविजेता रहा। बैडमिंटन बालिका में दंतेवाड़ा की श्यामा विजेता, जगदलपुर की मेधा साहू उपविजेता बनीं।