February 22, 2019
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फ ांसी, पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर 22 फरवरी (आरएनएस)। कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम करहीकछार में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते
फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल बेलगहना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। ग्राम पंचायत करहीकछार निवासी पूर्व उपसरपंच दीपक साहू का एकलौता पुत्र नितिन साहू उम्र (23)वर्ष अपने घर से घूमने निकाल था, बीते देर रात किन्हीं कारणों के चलते अपने घर से कुछ ही दूर में जामुन के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। संयुक्त परिवार में रहने वाले नितिन साहू की इस तरह मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।