सभी 103 हवाई अड्डों पर खुलेंगे जीआई उत्पादों के स्टॉल:प्रभु
नई दिल्ली ,20 फरवरी (आरएनएस)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि आगामी दिनों में देश के सभी 103 हवाई अड्डों पर दार्जिलिंग की चाय जैसे भौगोलिक संकेतक (जीआई) उत्पादों के स्टॉल खोले जाएंगे।
उन्होंने यह बात सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि जीआई उत्पाद कोई कृषि, प्राकृतिक या विनिर्मित उत्पाद होता है जो एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में उत्पादित होता है। जीआई का तमगा रखने वाले प्रमुख उत्पादों में बासमती चावल, दार्जिलिंग की चाय, चंदेरी फैब्रिक, मैसूर सिल्क, कुल्लू शाल, कांगड़ा चाय, तंजावुर पेंटिंग, इलाहाबाद सुर्खा, फरुर्खाबाद प्रिंट, लखनऊ जरदोजी आदि आते हैं। प्रभु ने कहा कि गोवा हवाई अड्डे पर यह स्टॉल पहले ही शुरू किया जा चुका है। आने वाले दिनों में सभी हवाई अड्डों पर ऐसे स्टॉल खोले जाएंगे।
००