आईबीबीआई ने आयोजित की ऋणदाताआं के लिए कार्यशाला
नईदिल्ली,17 फरवरी (आरएनएस)। भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एवं भारतीय कंपनी मामले संस्थान (आईआईसीए) के साथ संयुक्त रूप से मुंबई में 15 एवं 16 फरवरी को ”ऋ णदाताओं की समिति: लोक विश्वास की एक संस्थाÓÓ पर अपनी तरह की प्रथमदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।
यह कार्यशाला अनूठा एवं वित्तीय ऋ णदाताओं के लाभ के लिए अपनी तरह का प्रथम आयोजन है, जिसमें दिवाला और शोधन अक्षमता कोड, 2016 के तहत ऋ णदाताओं की समिति से निर्मित है। प्रमुख अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के 28 वरिष्ठ अधिकारियों (महाप्रबंधकों एवं कार्यकारी निदेशकों) ने कार्यशाला में भाग लिया।
संकाय में एम के शरावत (सदस्य, एनसीएलटी), डॉ. एम एस साहू (अध्यक्ष, आईबीबीआई), एन एस विश्वनाथन (डिप्टी गवर्नर, आरबीआई), रजनीश कुमार (अध्यक्ष, एसबीआई), सी एस शेट्टी (उप प्रबंध निदेशक, एसबीआई), राशेश शाह (अध्यक्ष, एडिलविस ग्रुप), अबीजर दिवानजी (पार्टनर, अर्नेस्ट एण्ड यंग), मनीष अग्रवाल (पार्टनर, केपीएमजी), विजय कुमार वी अय्यर (पार्टनर, डिलॉयट), संजीव कृष्ण (पार्टनर, पीडब्ल्यूसी इंडिया) और सिरिल श्रॉफ (प्रबंध पार्टनर, सीएएम) भी शामिल थे। (साभार-पीआईबी)
००