वैष्णो देवी के लिए आईआरसीटीसी का खास पैकेज
नई दिल्ली,24 नवंबर (आरएनएस)। माता वैष्णो देवी की यात्रा की इच्छा रखने वालों के लिए आईआरसीटीसी एक खास टूर पैकेज लेकर आया है। नई दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए इस पैकेज को मातारानी टूर पैकेज नाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस पैकेज में थर्ड एसी की यात्रा, भोजन-नाश्ता और होटल में रुकने की सुविधा भी मिलेगी।
पहले दिन यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस (12425) से रात 8.40 बजे प्रस्थान करेंगे। दूसरे दिन सुबह 5.45 बजे ट्रेन जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद यात्रियों के ग्रुप बनाकर उन्हें कटरा तक ले जाया जाएगा। सरस्वती धाम में यात्रा पर्ची लेने के बाद यात्री होटल में चेक-इन करेंगे। नाश्ते के बाद उन्हें बाणगंगा तक ले जाया जाएगा। इसके बाद तीर्थयात्री मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। रात में खाना और रुकने की सुविधा भी यात्रियों को पैकेज के तहत ही उपलब्ध कराई जाएगी। अगले दिन सुबह के नाश्ते के बाद दोपहर 12 बजे चेक-आउट करना होगा। दो बजे यात्रियों को वापस जम्मू रेलवे स्टेशन के लिए भेजा जाएगा। रास्ते में कुछ मंदिरों को देखने के बाद यात्रियों को घूमने के लिए शाम 6.30 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया जाएगा। यहां 7.40 बजे दिल्ली के लिए जम्मू राजधानी एक्सप्रेस (12426) से निकलेंगे, जो सुबह पांच बजे दिल्ली पहुंचाएगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक एक व्यक्ति के लिए इस पैकेज की कीमत 7,785 रुपए है, वहीं दो व्यक्तियों के लिए 6,170 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के लिए इसका शुल्क 5980 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा।
००