February 17, 2019
शिवसैनिकों ने आतंकवाद का पुतला फूंका
जगदलपुर, 17 फरवरी (आरएनएस)। पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर शिवसेना ने स्थानीय गोलबाजार में आतंकवाद का पुतला फूंका। इस आतंकी कार्रवाई की निंदा करते कठोर कार्रवाई की मांग की गई। दोपहर में शिव सैनिक गोलबाजार में जमा हुए। शहीद हुए जवानों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका गया। शिव सैनिकों ने इस मौके पर कहा कि यह हमला देश की सम्प्रभुता पर हमला है। इसका बदला जरूर लिया जाना चाहिए। आतंकवादियों पर नकेल कसने प्रधानमंत्री को कठोर कार्रवाई करना चाहिए। पुतला दहन के दौरान प्रदेश पदाधिकारी पप्पन भदौरिया, निर्मलेश पाणिग्राही, कारिया दीवान, राकेश शर्मा, जिला प्रमुख राजेश कुकड़े, संतोष दत्ता, देवनाथ बघेल आदि मौजूद थे।