February 17, 2019
चौहान पेट्रोल पंप के पास माजदा से टकराई बाइक एक युवक सिम्स रेफ र
बिलासपुर, 17 फरवरी (आरएनएस)। नेशनल हाईवे पर स्थित चौहान पेट्रोल पंप के पास स्वराज माजदा एवं बाइक में भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक चालक रामभरोस निर्मलकर पिता फेकन सिंह 30 वर्ष निवासी सैला व सियाराम निर्मलकर पिता कंचराम 31 वर्ष निवासी सैला दोनों पेट्रोल टंकी से पैट्रोल भरवा अपने गांव की ओर जा रहे थे। कि स्वराज माजदा सीजी 04,एचएक्स, 8674 बिलासपुर की ओर से कोरबा कि ओर जा रही थी। चौहान पेट्रोल पंप के पास स्वराज माजदा एवं बाइक में भिड़ंत हो गई जिस पर 112 के मदद से पाली सीएचसी लाया गया, जहां से राम भरोस को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।