February 15, 2019
अरुण जेटली ने फिर संभाला वित्त मंत्रालय का प्रभार
नई दिल्ली ,15 फरवरी (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है।
राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूचनाओं के मुताबिक, सॉफ्ट टिशू कैंसर का पता चलने के बाद जेटली 13 जनवरी को इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे। वह पिछले हफ्ते इलाज कराकर वापस आए हैं। उनकी अनुपस्थिति में 23 जनवरी को गोयल को अस्थायी रूप से वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जेटली ने पुलवामा हमले पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में हिस्सा लिया। इस हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 37 जवान शहीद हुए हैं।
००