भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस दिल्ली बुलाया

नई दिल्ली ,15 फरवरी (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित अपने उच्चायुक्त को बुलाया है। पुलवामा में अटैक के मद्देनजर भारत हाई कमिश्नर अजय बिसारिया को दिल्ली बुलाया है।
सूत्रों के हवाले से एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अजय बिसारिया को जघन्य हमले के मद्देनजर चर्चा के लिए बुलाया है। यही नहीं पुलवामा हमले के गुनहगारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पष्ट चेतावनी के बाद विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब कर गहरा विरोध दर्ज कराया है। शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे विदेश सचिव विजय गोखले ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया। सूत्रों के मुताबिक विदेश सचिव ने पुलवामा में आतंकी हमले से जुड़ा एक कड़ा श्डिमार्शश् (कूटनीतिक तौर पर विरोध दर्ज कराना) भी जारी किया। सूत्रों ने बताया है कि विदेश सचिव ने पाकिस्तान से साफ कहा कि उसे जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तत्काल और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। भारत ने पाकिस्तान से यह भी कहा है कि उसे फौरन अपनी सरजमीं से संचालित समूहों या उन व्यक्तियों पर लगाम लगानी चाहिए जो आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं। विदेश सचिव ने एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान को भी खारिज कर दिया।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »